Certainly, here’s the information from the newspaper clipping in Hindi:
सीआरपीएफ डीआईजी की गाड़ी की ठोकर से तीन घायल, नवा रायपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के हैं तीनों लोग घायल
मंगलवार शाम को नवा रायपुर के सेक्टर-16 स्थित कायाबंधा इलाके में सीआरपीएफ के डीआईजी के वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अधिकारी की गाड़ी का चालक सरकारी काम से लौट रहा था।
शाम करीब 7 बजे, अंबेडकर सत्या नारायण कॉलोनी निवासी संजय गंगाराम (38), उनकी पत्नी श्रद्धा मेहतराम (38), भाई शिवाय मेहतराम (27) और बेटी अंकिता साहू (18) सहित परिवार के सदस्य बाल विकास संचालनालय, नवा रायपुर से निकलकर घर जा रहे थे। इसी दौरान कायाबंधा सेक्टर-16 मोड़ के पास तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में संजय, शिवाय और अंकिता को गंभीर चोटें आईं। तीनों घायलों को तत्काल सेक्टर-30 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर है, और बच्चों को विशेष निगरानी में रखा गया है।
ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची: घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद के अलावा ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दुर्घटना के कारण और चालक की जिम्मेदारी की जांच कर रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
टर्निंग के दौरान हादसा 30 मीटर तक घसीटा: घटना मोड़ से करीब 30 मीटर दूर हुई। टक्कर लगने के बाद तेज रफ्तार इनोवा ने मारुति सेलेरियो कार को लगभग 30 मीटर तक सामने से घसीटा।
उसी जगह पहले भी हादसा: एक सप्ताह पहले जहां यह हादसा हुआ, उससे 500 मीटर दूर एक और हादसा हुआ था। पिछली मंगलवार को एक युवा की मौत भी हुई थी। यह जगह हादसाग्रस्त है और गाड़ियां अक्सर तेज रफ्तार मेंहोती हैं।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR