बेंगलुरु: बेंगलुरु का बाहरी इलाका मायलसंद्रा के पास रेणुका येलम्मा लेआउट में एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ और हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, घटना बीते दिन रविवार शाम करीब 4 बजे हुई, जब युवती किराने का सामान लेने घर से निकली थी. रास्ते में 5 से 6 युवकों के एक समूह ने उसे घेर लिया, उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की.
पहलगाम आतंकी हमले की जांच पर NIA ने दिया अपडेट, मीडिया अटकलों पर जारी की सफाई
आरोप है कि युवक नशे की हालत में थे, जिनमें गांजा और पेंट थिनर का सेवन शामिल हो सकता है. जब युवती ने विरोध किया, तो उसे सड़क के बीचों-बीच पीटा गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, फिर युवती किसी तरह वहां से भागने में सफल रही.
घटना के थोड़ी देर बाद, आरोपियों ने युवती के मोहल्ले में घुसकर उत्पात मचाया और उन लोगों पर हमला कर दिया, जिन्होंने उसकी मदद की थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों का व्यवहार बेहद आक्रामक था और उन्होंने पूरे इलाके में दहशत फैला दी.
पीड़ित लड़की ने बताया, “कल मैं दुकान की तरफ पैदल जा रही थी, तभी मैंने देखा कि 4 से 5 लड़कों का एक ग्रुप आपस में झगड़ रहा था. वे मेरी ओर आए और मुझे छूने की कोशिश करने लगे, साथ ही गालियां भी दे रहे थे. वे नशे में थे और मुझे नुकसान पहुंचाने आए थे. लोगों ने मेरी मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया, लेकिन उन लड़कों ने उन्हें भी मारा. उन्होंने मुझे भी मारा.”
सूटकेस में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, कार नंबर और ‘हब्बू भाई’ बना अहम सुराग
इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज सामने आया है, जो छेड़छाड़ और हमले के आरोपों की पुष्टि करता है. मामला बन्नरघट्टा पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो तथा गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इस बीच, खबर ये भी है कि घटना के बाद युवती ने अपने परिचित एक युवक को बुलाया, जिसने कथित तौर पर उस युवक पर हमला किया, जिस पर छेड़छाड़ का आरोप है. अब दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.
युवती का परिचित, जो जिम ट्रेनर बताया जा रहा है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जिन युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप है, वे अब भी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 74 सहित अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र