Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

theft in jewelery shop: ग्राहक बनकर आया चोर, ज्वेलरी शॉप से उड़ाई 19 ग्राम सोने की चेन

theft in jewelery shop बिलासपुर, 30 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक सदर बाजार स्थित सती गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। करीब 2 लाख 10 हजार रुपए मूल्य की 19 ग्राम वजनी सोने की चेन दुकान से गायब हो गई है। मामला 26 सितंबर दोपहर का है, जब एक शातिर चोर ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ और दुकानदार का ध्यान भटकाकर चेन पार कर गया।

Military Action : पूर्व गृह मंत्री का कबूलनामा: मुंबई हमले के बाद ‘अंतर्राष्ट्रीय दबाव’ में रुकी सैन्य कार्रवाई

दुकानदार को देर से हुआ चोरी का पता

दुकान के संचालक उदित सोनी, जो खपरगंज बोहरा मस्जिद के पास रहते हैं और वर्षों से सोने-चांदी का व्यापार कर रहे हैं, को चोरी की जानकारी उस वक्त हुई जब सोमवार रात रोज़ाना की तरह जेवरात का मिलान किया गया। इस दौरान एक महंगी सोने की चेन का अभाव सामने आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत CCTV फुटेज खंगाली।

Major accident in Indonesia : इंडोनेशिया में दर्दनाक हादसा, स्कूल की इमारत गिरने से छात्र की जान गई

CCTV में कैद हुआ आरोपी, पुलिस के पास पहुंचा वीडियो

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि करीब दोपहर 3 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में घुसता है और जेवर देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटकाता है। इसी दौरान वह तेजी से चेन उठाकर जेब में रख लेता है और थोड़ी देर बाद वहां से निकल जाता है। घटना के दो दिन बाद, उदित सोनी ने यह फुटेज कोतवाली थाने में सौंपते हुए एफआईआर दर्ज कराई।

About The Author