Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Theft From Temple In Bhilai : गणेश मंदिर में महिला ने की चोरी, प्रणाम कर फरार, CCTV में कैद

भिलाई। भिलाई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले भगवान गणेश के दर्शन किए और फिर मंदिर परिसर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद महिला ने भगवान को प्रणाम किया और मौके से फरार हो गई। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बताया जा रहा है कि महिला श्रद्धालु के रूप में मंदिर में दाखिल हुई। कुछ देर तक पूजा-अर्चना करने के बाद उसने मंदिर में रखी दान पेटी अथवा सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद वह सामान्य तरीके से बाहर निकल गई, जिससे किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ।

Chhattisgarh Weather : कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश के साथ-साथ हैरानी भी देखी जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author