मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचीं भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को रविवार को स्थानीय महिला के गुस्से का सामना करना पड़ा।
भारी बारिश से उत्तर भारत में तबाही, हिमाचल-उत्तराखंड-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित
दरअसल, मंडी के सराज क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बाद कंगना राहत व जायजा लेने पहुंची थीं। इस दौरान एक महिला ने उनसे तीखे सवाल पूछते हुए कहा- “अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या? ऐसा थोड़ी होता है कि दो आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।”
महिला की नाराजगी पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा- “सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे दो भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता। मैं स्पेशल पैकेज लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।”
मंडी जिले में 30 जून की रात से अब तक 16 जगह बादल फट चुके हैं। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं। प्रभावित इलाकों में सैकड़ों मकान, सड़कें और पुल तबाह हो चुके हैं।



More Stories
ATS/ATF Investigation : विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी