कर्नाटक के धर्मस्थल मंदिर से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंदिर में लंबे समय तक काम कर चुके एक दलित सफाईकर्मी ने आरोप लगाया है कि मंदिर प्रशासन से जुड़े कुछ लोगों ने उसे कई महिलाओं और बच्चियों की लाशें जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया। आरोप है कि इन महिलाओं के साथ बलात्कार के बाद हत्या की गई थी।
घरेलू काम के लिए लाई गई बिहार की बच्ची ने AGM और पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 1998 से 2014 तक मंदिर में सफाईकर्मी के रूप में काम किया। उसके मुताबिक, उसने इस दौरान कई घटनाओं के चश्मदीद रहने के साथ-साथ तस्वीरें और दफनाए गए शवों के अवशेष जुटाए हैं, जो उसने पुलिस को सबूत के तौर पर सौंप दिए हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा–
“मैं अब आगे आ रहा हूं, क्योंकि पछतावा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की भावना मुझे चैन से जीने नहीं दे रही। मैं पुलिस को उन सभी स्थानों पर ले जाने को तैयार हूं, जहां शव दफनाए गए थे।”
इस मामले के खुलासे के बाद धर्मस्थल थाना पुलिस ने 3 जुलाई को अदालत की अनुमति लेकर गुप्त रूप से प्राथमिकी दर्ज कर ली है।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका