रायपुर: राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बड़ी स्टील पेटी में सूटकेस के भीतर युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला गर्दन काटकर की गई पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव की हालत और ठिकाने लगाने का तरीका बेहद चौंकाने वाला है। युवक को पहले लाल रंग के सूटकेस में रखा गया, फिर सीमेंट से ढंककर स्टील पेटी में बंद किया गया और उसे सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया।
पुलिस को मिले अहम सुराग
CCTV फुटेज में एक संदिग्ध कार (CG 04 B 7700) इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से बड़ी पेटी ले जाते हुए दिखी है। पेटी पर ‘हब्बू भाई’ नाम लिखा मिला है। पुलिस इसे अहम सुराग मानकर शहर की पेटी लाइन, गोलबाजार और अन्य दुकानों की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम और डीडी नगर थाना व क्राइम ब्रांच की टीमें मिलकर गहन जांच में लगी हुई हैं।
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र | 24th June 2025 तक की मुख्य खबरें
ASP का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना है और गर्दन पर गहरे जख्म के निशान हैं। इससे स्पष्ट होता है कि गर्दन काटकर हत्या की गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन लापता शिकायतें, डिजिटल सर्विलांस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जरिए पहचान की कोशिश की जा रही है।
अब तक की प्रमुख जांच बिंदु
वाहन नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश ‘हब्बू भाई’ नाम की स्रोत दुकानों की पड़ताल CCTV नेटवर्क के जरिए आने-जाने वालों की पहचान लापता व्यक्तियों के रजिस्टर से शव की पहचान का प्रयास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत