जांजगीर। जिले के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि इस घटना में शामिल नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।
PM मोदी मणिपुर दौरे पर, चूड़ाचांदपुर से करेंगे यात्रा की शुरुआत
पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी के ही नाबालिग नौकर ने लूट की पूरी साजिश रची थी और वह इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। खास बात यह है कि उसने व्यापारी के दुकान से निकलने की जानकारी अपने साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्टाग्राम मैसेज के जरिए दी थी। उसने मैसेज में केवल “सिंगल बेस्ट ऑफ लक” लिखकर इशारा किया था।
पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 44 हजार रुपये की लूट की रकम, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
More Stories
CG NEWS: फिश कंपनी ड्राइवर से 2.57 लाख रुपए की लूट, पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद में नक्सली ऑपरेशन की सफलता पर पुलिस का डीजीपी समेत आला अधिकारियों ने सम्मान
CG : 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, कथित दादा गिरफ्तार