Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG : कर्मचारियों की केवायसी अपडेट न होने से सैलरी रुकने का खतरा, 30 सितंबर तक समय

CG रायपुर। प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चेतावनी भरी खबर है। वित्त विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने अब तक केवायसी (KYC – नो योर कस्टमर) अपडेट नहीं कराया है। विभाग ने अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की है। निर्धारित समय में KYC अपडेट नहीं कराने पर कर्मचारियों की सैलरी रुक सकती है।

Soumya Chaurasia : निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की 16 संपत्तियां अटैच करने की अनुमति मांगी, कोर्ट में हुई सुनवाई

वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को कड़ा निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की KYC अपडेट कराएं और इसकी सूचना संबंधित ट्रेजरी कार्यालय को समय पर भेजें। साथ ही सभी कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि वेतन भुगतान में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

गौरतलब है कि कर्मचारियों को पहले 24 अप्रैल तक केवायसी अपडेट करने का समय दिया गया था, बाद में कोष एवं लेखा संचालनालय ने 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत भी दी। बावजूद इसके अब तक केवल 35 से 40 प्रतिशत कर्मचारी ही प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं।

वित्त विभाग के अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि समय पर KYC अपडेट न होने की स्थिति में वेतन भुगतान में बाधा आने की संभावना है। इसलिए सभी विभागों को इसे प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

About The Author