बलरामपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक रिश्ते के फूफा ने अपनी ही 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह सनसनीखेज घटना जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिग बच्ची अपने एक रिश्तेदार के घर गई हुई थी। इसी दौरान, रिश्ते में फूफा लगने वाले आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर बहला-फुसला लिया।
Suicide Case : व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा “Sorry all of you”, परिवार में मचा हड़कंप
जंगल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि आरोपी बहकाकर नाबालिग को पास के जंगल में ले गया, जहां उसने मानवता की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने परिजनों को बताई आपबीती
इस जघन्य वारदात के बाद बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। घर आने के बाद नाबालिग सदमे में थी और उसने हिम्मत जुटाकर अपने माता-पिता को इस पूरी आपबीती के बारे में बताया।
परिजनों ने तुरंत दर्ज कराई FIR
बेटी के साथ हुई इस वारदात को सुनकर परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उन्होंने बिना देर किए तत्काल शंकरगढ़ थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की तत्काल कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और शिकायत के आधार पर तत्काल आरोपी को धर दबोचा।
शंकरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान