रायपुर: राजधानी रायपुर में भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि दूसरे की जमीन के सामने ही बाउंड्री करके कब्जा करने में जुटे हैं. ताजा मामला माना-धनेली क्षेत्र का है. जहां बाउंड्री की गई जमीन के सामने ही भू-माफिया रोड की जमीन पर बाउंड्री खड़ी कर बंद कर रहे थे. लेकिन इस बात की शिकायत मिलते ही प्रशासन ने फिर कार्रवाई की है.
माना-धनेली क्षेत्र में भू-माफिया की मनमानी की लगातार शिकायत के बाद पहले भी एसडीएम नंदकुमार चौबे और तहसीलदार ने जेसीबी भेजकर कार्रवाई की थी. लेकिन प्रशासनिक कवायद के बाद भी भू-माफिया पर कोई खास असर नहीं हुआ.
आज सुबह जमीन मालिक ने जब अपनी जमीन जाकर देखी तो कुछ मजदूर उसकी जमीन के सामने बाउंड्रीवॉल खड़ी करते नजर आए. मजदूरों से पूछने पर कहा की बाउंड्री करने कहा गया है. इस बात की शिकायत उन्होंने प्रशासन तक की, जिसके बाद एक बार फिर जेसीबी चलाकर बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया.
छत्तीसगढ़ भाजपा का मंथन: मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक चिंतन शिविर, जेपी नड्डा और अमित शाह रहेंगे शामिल
बता दे की इस क्षेत्र में लगातार चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों के बाद एसडीएम नंद कुमार चौबे ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए. और पटवारी राजा जोशी को कार्रवाई करने के कहा है.
More Stories
रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगेहाथ पकड़ा, एसीबी ने की कार्रवाई
पानी में डूबने से दो मौतें, मासूम और वृद्ध महिला की हुई जान
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब