रायपुर। राजधानी रायपुर में आज सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेलीबांधा थाना इलाके में अज्ञात कार चालक ने सुबह 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिला समेत तीन लोगों को ठोकर मारकर फरार हो गया. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोगों को अपचाल के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है.
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: चार TI और दो SI के तबादले, एसएसपी ने दिए सख्त संदेश
राजधानी में हिट एण्ड रन के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. करीबन महीने भर पहले पुरानी बस्ती थाने के सामने पैदल चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी थी. इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी कार चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.
इसके एक महीना पहले 5 फरवरी को रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को नशे में धुत कार चालक ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. कार में डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य के साथ एक रशियन युवती (उज्बेकिस्तान) सवार थे.
More Stories
बस्तर बाढ़ पर CM विष्णुदेव साय का सख्त संदेश, राहत कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं
NTPC में काम के दौरान श्रमिक की मौत, प्रबंधन की लापरवाही उजागर
पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल