रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगामहुआ कोल माइंस में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. कोयला खनन के दौरान हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए ओ. पी. फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है.
17 April Horoscope : इस राशि के जातको को खर्चों पर रखना होगा काबू, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गारे पेलमा कोल माइंस (4/283) में आज सुबह लगभग 11 बजे कोयला खनन करने के दौरान विसफोट से वैन के वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसके अंदर बैठे श्रमिक चपेट में आ गए. इस दौरान आयुष बिश्नोई की मौत हो गई. वहीं चंद्रपाल राठिया और उसका साथी अरुण लाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी के माने तो इस विस्फोट से पत्थरों की मार से वैन का पिछला हिस्सा उड़ गया, जिसके कारण अंदर बैठे तीनों श्रमिक इसकी चपेट में आ गए.।



More Stories
Chhattisgarh News : बालोद में धर्मांतरण को लेकर फिर तनाव, शव दफनाने से रोके ग्रामीण
Placement camp : दुर्ग में 100 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी
Allegations against Congress leader : कांग्रेस संगठन में भ्रष्टाचार का दावा, बृहस्पत सिंह का बड़ा खुलासा