कोरबा: जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार हेलीपैड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने घर में तोड़फोड़ के बाद रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। युवक की पहचान ऋषिकेश सिदार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दो घंटे तक लगातार घर के भीतर हंगामा करता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल वाहन और मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया। घटना के दौरान आसपास के कॉलोनीवासी भयभीत हो गए थे, क्योंकि गैस लीक के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप