कोरबा: अग्रसेन कन्या महाविद्यालय ने हाल ही में अपना 26वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर, नि:शक्त वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री लोकेश कावड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी जन्मभूमि कोरबा में इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की।
यह महाविद्यालय महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित है और पिछले 26 वर्षों से बालिकाओं की शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान, छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, जिसने संस्कार और शिक्षा के महत्व को दर्शाया। शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सर्वांगीण विकास के प्रयासों की सराहना की गई, जिसके कारण ये छात्राएं कोरबा का नाम रोशन कर रही हैं।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री लोकेश कावड़िया ने छात्रों को ‘सेवा’ के महत्व को समझाया और राष्ट्र के विकास में ‘शिक्षा’ की भूमिका पर जोर दिया। वक्ताओं ने समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की भी प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील जैन टोनी, सचिव श्री गोपाल अग्रवाल एमआरबीएल, पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया, कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अग्रवाल समाज के प्रबुद्धजन और अन्य विशिष्ट नागरिक भी इस समारोह का हिस्सा बने। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
Survey Work: दीपका खदान विस्तार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सर्वे टीम को रोका गया
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई