रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करने के लिए बने मंदिर को तोड़ दिए जाने से तनाव की स्थिति बन गई है। नाराज हिंदू संगठनों ने इस तोड़फोड़ का आरोप क्रिश्चियन समुदाय पर लगाया है। जवाब में हिंदू संगठनों ने चर्च के क्रॉस को तोड़ दिया और उसके ऊपर भगवा गमछा झंडा बनाकर लगा दिया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश की। लेकिन समझाइश के दौरान हिंदू संगठन के कुछ सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। स्थानीय सरपंच ने बताया कि जो व्यक्ति मंदिर बनाया था, वह पहले हिंदू था, लेकिन बाद में उसने ईसाई धर्म अपना लिया और उसी ने मंदिर तोड़ा है।
पुलिस फिलहाल मामले को शांत कराने और विवाद को बढ़ने से रोकने में लगी हुई है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
More Stories
छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज: 15 अगस्त तक साय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें।
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक बारिश के आसार
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल,