पटना। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की सियासत में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों को लुभाने के लिए नया ऐलान किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो महिलाओं के लिए ‘माई बहिन योजना’ शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य की हर पात्र महिला को एकमुश्त ₹30,000 की राशि दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार माता बहनों के खाते में एक साल का पूरा पैसा डाल देगी।”
Blue water mine accident: ब्लू वाटर खदान हादसा: बच्चों का स्कूल बंक करना बना जानलेवा
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार बनने पर प्रदेश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह ऐलान चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को साधने की रणनीति का हिस्सा है। वहीं, विपक्ष ने इसे चुनावी जुमला करार दिया है।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें