बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार पति को पाने पत्नी ने वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा बताई है. रेणु गुप्ता का कहना है कि ससुराल वालों से परेशान होकर वह मायके में रह रही थी. बुधवार को ससुराल में रहने गई तो सास, ससुर ने घर में घुसने से रोक दिया. इसके बाद से वे घर के बाहर बैठी हैं. उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. उन्होंने अपने पति से मिलाने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है.
दरअसल नवंबर 2022 में रेणु गुप्ता की शादी बालोद के तात्कालीन नायब तहसीलदार राहुल गुप्ता से हुई थी. आमाटोली सुंदर नगर सीतापुर, सरगुजा में रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के 50 दिन बाद से तहसीलदार पति एवं उनके परिवार वाले दहेज के लिए महिला को परेशान कर रहे. इसके चलते रेणु मायके में रह रही थी. वे कई बार ससुराल में रहने आई पर ससुराल वालों ने उन्हें घर में रहने नहीं दिया.
निषाद समाज कर्मचारी अधिकारी का प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक बालोद शिवनी में संपन्न ।
बुधवार को वह फिर ससुराल में रहने आई पर उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद रेणु घर के बाहर ही बुधवार सुबह से अभी तक बैठी है. बता दें कि पति राहुल गुप्ता अभी दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ हैं. वहीं लड़की का ससुर सतीशचंद्र गुप्ता बालोद में मतस्य अधिकारी हैं.
दहेज के लिए किया जा रहा परेशान
सूत्रों की माने तो तहसीलदार पति ने दहेज में क्रेटा कार भी ली है, जिसके पर्याप्त सबूत लड़की के पास है. लाखों रुपए नगदी के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री अपने डिमांड के अनुसार ली है. इससे भी संतुष्ट नहीं हुए तो लाखों रुपए और डिमांड की जा रही है. नहीं देने पर पत्नी को परेशान किया जा रहा है.



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप