Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Teak Smuggling: ‘पुष्पा स्टाइल’ में चल रही थी सागौन की तस्करी, वन विभाग ने रचा जाल

Teak Smuggling गरियाबंद, 12 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले स्थित उदंती-सीता अभयारण्य में सागौन तस्करों की एक बड़ी साजिश को वन विभाग ने विफल कर दिया है। तस्कर नदी के बहाव का इस्तेमाल कर सागौन लकड़ी ओडिशा सीमा तक पहुंचा रहे थे, लेकिन वन विभाग की सजगता और साहसिक कार्रवाई ने इस ‘पुष्पा-स्टाइल’ तस्करी को नाकाम कर दिया।

India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया

नदी में बहाकर करते थे तस्करी

तस्कर चार-चार लठ्ठों को जोड़कर उन्हें नदी में बहाते थे ताकि सागौन की लकड़ी सिंदूरशील और सुनाबेड़ा घाट के रास्ते ओडिशा सीमा तक पहुंच जाए। इस चालाक तरीके से वे लंबे समय से लकड़ी की अवैध तस्करी कर रहे थे।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

अभयारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि दक्षिण उदंती इलाके में नदी के माध्यम से तस्करी की जा रही है। इस पर वन विभाग ने गुप्त रणनीति बनाकर इलाके की निगरानी शुरू की और टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दी।

CRIME NEWS : करवा चौथ पर पति की संदिग्ध मौत, पत्नी का इंतजार बेकार गया

तस्कर फरार, लट्ठे बरामद

जैसे ही तस्करों ने विभागीय टीम को आता देखा, वे मौके से भाग निकले। लेकिन वनकर्मियों ने साहस दिखाते हुए नदी में उतरकर सागौन के लट्ठों को बरामद कर लिया। कई लट्ठे जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

About The Author