Categories

October 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

खनिज माफियाओं की तालिबानी हरकत: युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

बलौदाबाजार। जिले में खनिज माफियाओं की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरीडीह गांव में मुखबिरी के शक में एक युवक के साथ तालिबानी सजा जैसी बर्बरता की गई। आरोपी माफियाओं ने युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माण में बढ़ी ग्लोबल कंपनियों की दिलचस्पी, सरकार ने जारी किए स्कीम के दिशानिर्देश

घटना 12 जून की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को एक खंभे से बांधा गया है और कुछ लोग उसे बेल्ट और लात-घूंसों से पीट रहे हैं। पीड़ित युवक पर खनिज माफियाओं ने मुखबिरी का आरोप लगाया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन का गढ़ बना हुआ है और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

इस अमानवीय घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

About The Author