T20 World Cup 2026 : नई दिल्ली, 20 दिसंबर — भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज यानी शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति की अहम बैठक होगी, जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय स्क्वॉड का खुलासा किया जाएगा। इस टीम ऐलान से पहले सबसे बड़ा सवाल कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म को लेकर उठ रहा है। क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स की नजर इस बात पर है कि क्या सेलेक्शन कमेटी कोई बड़ा और चौंकाने वाला फैसला ले सकती है।
मुंबई में होगी सेलेक्शन कमेटी की अहम बैठक
बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होने वाली इस मीटिंग में पांचों चयनकर्ता मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम के ऐलान के बाद कप्तान मीडिया से बातचीत करेंगे।
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म क्यों बनी चिंता?
टीम ऐलान से ठीक एक दिन पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में सूर्या का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 30 रन से जीत दर्ज की, लेकिन सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए।
पूरी सीरीज में सूर्या ने 4 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए। इतना ही नहीं, साल 2025 उनके लिए बेहद खराब रहा है:
-
21 पारियां
-
सिर्फ 218 रन
-
औसत 13.62
-
एक भी अर्धशतक नहीं
ऐसे आंकड़ों के बाद यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या टीम इंडिया खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर बरकरार रखेगी।
क्या जाएगी सूर्या की कप्तानी?
सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी खतरे में है? क्या हार्दिक पंड्या को एक बार फिर कप्तानी सौंपी जा सकती है, जिन्होंने हालिया सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया? हालांकि, कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के अब तक के रुख को देखते हुए ऐसा लगता है कि वर्ल्ड कप के इतने करीब आकर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा और सूर्या को ही कप्तान बनाए रखा जाएगा।
वर्ल्ड कप के बाद बदल सकता है कप्तान!
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक सीमित हो सकती है। इसके पीछे दो बड़ी वजहें बताई जा रही हैं:
-
लगातार खराब फॉर्म
-
बढ़ती उम्र (फिलहाल 35 साल, अगला वर्ल्ड कप 37 की उम्र में)
किन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता?
सूर्या के अलावा उप-कप्तान शुभमन गिल भी सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने भी पूरे साल टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। इसके बावजूद गिल का बाहर होना मुश्किल माना जा रहा है।
इसका असर:
-
यशस्वी जायसवाल को फिर बाहर बैठना पड़ सकता है
-
रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को रिजर्व में रखा जा सकता है



More Stories
ईशान किशन की तूफानी सेंचुरी से झारखंड बना पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन, भारतीय टीम से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी
IND vs SA चौथा T20 आज इकाना स्टेडियम में, कोहरे ने बढ़ाई टेंशन; टॉस और मैच पर संशय
IPL 2026 Mini Auction Live : केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा कैमरन ग्रीन, तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड