sword attack रायपुर (छत्तीसगढ़): विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वाले बदमाश साहिल कुर्रे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक टेकराम साहू पर तलवार से हमला करने की कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी थी।
बाल-बाल बचे आरक्षक, साहिल तलवार लहराते हुए भागा था मौके से
जानकारी के अनुसार, विधानसभा थाना पुलिस की एक टीम आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने गई थी। गिरफ्तारी की भनक लगते ही साहिल ने तलवार निकालकर मौके पर मौजूद आरक्षक टेकराम साहू पर हमला करने की कोशिश की। गनीमत रही कि आरक्षक समय रहते पीछे हट गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
आरोपी का यह खतरनाक करतब वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई।



More Stories
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live