बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना स्थल की स्थिति देखकर पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है।
officer transfer: नए मुख्य सचिव के आते ही एक्शन, 6 RAS अफसर बदले गए
क्या है पूरा मामला?
मृतकों की पहचान अमित इंदुआ () पिता संतोष इंदुआ और उनकी पत्नी अंजू इंदुआ () के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात यह दंपति नवरात्रि घूमने के लिए घर से निकले थे। रात को लौटने के बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुलाया और देर रात फिर घर से बाहर चले गए।
बुधवार सुबह लोगों ने खेत के पास महिला का शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
लाशों की संदिग्ध स्थिति
पुलिस जब मौके पर पहुँची तो दृश्य काफी भयावह था:
- पत्नी अंजू इंदुआ का शव गाँव के पास ही खेत के मेड (किनारे) में पड़ा मिला। पुलिस को उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
- वहीं, कुछ दूरी पर ही पति अमित इंदुआ का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
पुलिस को ‘हत्या के बाद आत्महत्या’ का शक
रतनपुर थाना पुलिस के अनुसार, घटनास्थल और शवों की परिस्थितियों से यह साफ प्रतीत होता है कि यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का हो सकता है।
- पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच देर रात किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा।
- गुस्से में अमित ने खेत के पास पत्नी की हत्या कर दी होगी।
- इसके बाद पछतावे या डर में उसने उसी जगह के पास एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बच्चों तथा परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि विवाद के कारणों का पता चल सके। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह और समय स्पष्ट हो पाएगा।
More Stories
CBSE Pattern: सीबीएसई पैटर्न अपनाएगा माशिमं, बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव तय
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर