Survey Work कोरबा/हरदी बाजार। एसईसीएल की दीपका खदान के विस्तार हेतु जमीन अधिग्रहण का कार्य बुधवार को बलात शुरू कर दिया गया। भारी संख्या में पुलिस जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खदान अधिकारियों ने हरदी बाजार पहुंचकर सर्वे शुरू किया।
कार्तिक कृष्ण नवमी-दशमी पर गणेश पूजा का महत्व, बुधवार को करें ये खास उपाय
ग्रामीणों का विरोध
सर्वे कार्य के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया और अपनी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि, पुलिस की पर्याप्त तैनाती के कारण ग्रामीण सर्वे कार्य को रोकने में सफल नहीं हो सके। मौके पर माहौल तनावपूर्ण दिखाई दिया, लेकिन प्रशासनिक टीम ने सर्वे जारी रखा।
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर
सर्वे का कार्य
सबसे पहले सरकारी भवनों और जमीनों की नाप-जोख की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को शांति और सुरक्षा के साथ पूरा किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध खदान विस्तार और जमीन अधिग्रहण के कारण है, जबकि प्रशासन ने इसे सुव्यवस्थित और कानूनी प्रक्रिया बताया।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े