Surguja Road Accident , सरगुजा। जिले में रविवार को सड़क हादसों ने एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख दिया। नेशनल हाईवे 43 और आसपास के इलाकों में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में दो बाइक सवार और एक राहगीर शामिल हैं। सभी मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6 Jan 2026 रायपुर पुलिस प्रेस ब्रीफिंग: चोरी, मारपीट और नशीली दवाओं की तस्करी के मामले दर्ज
पहली घटना अंबिकापुर के नमनाकला थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, चंद्र पाल दास (65 वर्ष) निवासी सीतापुर, अपनी बाइक से अंबिकापुर की ओर लौट रहे थे। जब वे मंगारी चौक के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे महिंद्रा मालवाहक वाहन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंद्र पाल दास सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मालवाहक वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दूसरी घटना नेशनल हाईवे 43 पर ही हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
तीसरी घटना जिले के एक अन्य क्षेत्र में सामने आई, जहां सड़क पार कर रहे एक राहगीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल राहगीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।



More Stories
10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में