Surguja Division , अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से एक बार फिर चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दावा किया है कि सरगुजा संभाग के बिहारपुर क्षेत्र की 17 से अधिक ग्राम पंचायतें आज भी बिजली से वंचित हैं। आज़ादी के दशकों बाद भी इन गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है और ग्रामीण लालटेन की रोशनी में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि विकास के बड़े-बड़े दावों के बीच यह सच्चाई बेहद चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में बच्चे आज भी रात के समय लालटेन जलाकर पढ़ाई करते हैं। बुज़ुर्गों की आंखें रोशनी को तरस रही हैं और परिवार अंधेरे के साए में अपनी रातें काटने को मजबूर हैं। बिजली जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव इन इलाकों के सामाजिक और शैक्षणिक विकास में सबसे बड़ी बाधा बन गया है।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार हर घर बिजली पहुंचाने के दावे कर रही है, तब सरगुजा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के गांवों में अब तक बिजली क्यों नहीं पहुंच पाई। उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता करार दिया। सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात तभी सार्थक होगी, जब ज़मीनी स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मोबाइल चार्ज करने से लेकर बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं तक सब कुछ प्रभावित होता है। रात के समय जंगली जानवरों और जहरीले कीड़ों का खतरा भी बना रहता है, जिससे लोग डर के साए में जीते हैं।
टीएस सिंहदेव ने राज्य सरकार से मांग की है कि सरगुजा संभाग के इन सभी बिजली विहीन गांवों में तत्काल बिजली पहुंचाने के लिए ठोस और समयबद्ध योजना बनाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनआंदोलन भी कर सकती है।



More Stories
ACB की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट