नया रायपुर स्थित नंदनवन ज़ू एंड जंगल सफारी में इस साल 20 अप्रैल से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप दो चरणों में आयोजित होगा—पहला चरण 20 से 26 अप्रैल तक और दूसरा 1 से 7 मई तक। 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में हर बैच में केवल 25 बच्चों को ही शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें प्रकृति से नजदीकी अनुभव मिल सके।
शिविर में बच्चों के लिए नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वन्यजीवों की जानकारी, कला एवं शिल्प, और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर गतिविधियाँ रखी जाएंगी। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।
शिविर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 17 अप्रैल तक चलेगी। इच्छुक प्रतिभागी तय संपर्क नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नंदनवन के अधिकारियों का कहना है कि यह समर कैंप बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन, बल्कि शिक्षा और नेतृत्व विकास का एक अनूठा अनुभव साबित होगा।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती
Mahesh Bhatt movie Arth : अर्थ’ फिल्म 1982, महिलाओं के नजरिए से बनाया गया सिनेमा, 43 साल बाद भी प्रासंगिक