नया रायपुर स्थित नंदनवन ज़ू एंड जंगल सफारी में इस साल 20 अप्रैल से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप दो चरणों में आयोजित होगा—पहला चरण 20 से 26 अप्रैल तक और दूसरा 1 से 7 मई तक। 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में हर बैच में केवल 25 बच्चों को ही शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें प्रकृति से नजदीकी अनुभव मिल सके।
शिविर में बच्चों के लिए नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वन्यजीवों की जानकारी, कला एवं शिल्प, और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर गतिविधियाँ रखी जाएंगी। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।
शिविर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 17 अप्रैल तक चलेगी। इच्छुक प्रतिभागी तय संपर्क नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नंदनवन के अधिकारियों का कहना है कि यह समर कैंप बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन, बल्कि शिक्षा और नेतृत्व विकास का एक अनूठा अनुभव साबित होगा।
More Stories
IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट
नहीं रहे एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी, 62 की उम्र में निधन, इन फिल्मों में दिखाया था अभिनय का दम
24 August : Positive Historical Events – India and the World