फरीदाबाद। सेक्टर-75 स्थित डी-मार्ट मॉल में कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक 23 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान देवकीनंदन के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से मॉल में कार्यरत था। यह दर्दनाक घटना रविवार रात करीब 9:15 बजे मॉल के बेसमेंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान बेसमेंट में डीजे लगाया गया था, जहां मॉल के कर्मचारी डांस कर रहे थे। इसी दौरान देवकीनंदन अपने एक साथी के साथ डीजे पर नाच रहा था, जबकि उनका तीसरा साथी टेबल पर बैठकर इस डांस का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। अचानक डांस करते-करते देवकीनंदन जमीन पर गिर पड़ा और करीब 30 से 40 सेकेंड तक बेसुध पड़ा रहा।
Jagdalpur Accident : अवैध पशु परिवहन बना मौत का कारण, कंटेनर हादसे में दर्जनों गायें मरीं
घटना के बाद उसके साथ डांस कर रहा युवक पहले अपनी जैकेट खोलता है और देवकीनंदन को उठाने की कोशिश करता है। जब वह नहीं उठ पाया तो वहां मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर देवकीनंदन को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद उसे सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
निजी अस्पताल की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बीपीटीपी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पूरी घटना मॉल के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में देवकीनंदन डीजे पर डांस करते हुए दिखाई देता है और अचानक गिर जाता है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे अचानक हार्ट अटैक आया, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
देवकीनंदन फरीदाबाद के मुजेडी गांव में किराये पर रहता था। उसके कुछ रिश्तेदार फरीदाबाद में ही रहते हैं, जिन्होंने घटना की जानकारी परिवार को दी। वह मूल रूप से मथुरा जिले के गांव मरोली गुजर, थाना सुरीला का रहने वाला था। परिवार में वह पांच भाइयों और पांच बहनों में चौथे नंबर का था। देवकीनंदन अविवाहित था और परिवार में उसकी शादी को लेकर बातचीत चल रही थी।



More Stories
Voter List Update : SIR के तहत MP में 42.74 लाख वोटर लिस्ट से बाहर, EPIC नंबर से सर्च में दिक्कत
Football Coach Video Viral : अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकी का वीडियो वायरल, भाजपा पार्षद पर आरोप
Accused Of Dividing Muslim Votes : चुनाव आयोग पर भी ममता बनर्जी का हमला