Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सरकारी आदेश: NHM में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई शुरू

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य के प्रति लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया है। एक सख्त आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि लगातार गैर-हाजिर रहने वाले कर्मचारियों का न सिर्फ वेतन काटा जाएगा, बल्कि उनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है।

PM को गाली देने पर मचा सियासी बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

आदेश पत्र में बताया गया है कि पूर्व के निर्देशों के बावजूद अधिकांश जिलों में एनएचएम के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं। विभाग ने इस लापरवाही को ‘लोकहित के विरुद्ध’ और ‘अनुचित’ करार दिया है, क्योंकि इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर पड़ रहा है।

सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHOs) को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए गए हैं कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करें। नोटिस में स्पष्ट रूप से यह लिखा जाए कि यदि वे जल्द ही कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया है कि अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन ‘कार्य नहीं तो वेतन नहीं’ के सिद्धांत पर इस माह आहरित न किया जाए।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आम जनता तक पहुंचाने के लिए एनएचएम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। कर्मचारियों की लगातार गैर-हाजिरी से योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही थी, जिसके बाद सरकार को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है।

About The Author