STF jawan dies धमतरी, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बुलेट बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा भिड़ी। इस भयावह टक्कर में एसटीएफ (STF) जवान सहित तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
भारत फिर खरीदेगा रूस से S-400 डिफेंस सिस्टम, सौदा जल्द संभव
दशहरे की छुट्टी मनाने घर आया था STF जवान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाला जवान दशहरे की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। शुक्रवार की देर रात वह अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी यह भीषण हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जवान का शव बाइक में ही फंस गया, जबकि दो अन्य युवक टकराकर दूर जा गिरे।
Kendriya Vidyalaya : गृह मंत्रालय के अधीन खुलेंगे 7 नए KV, शिक्षा मंत्रालय ने मांगा प्रस्ताव
हादसे के बाद का मंजर बना चीख-पुकार का कारण
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद का दृश्य इतना भयानक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं।



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!