बिलासपुर- छतौना रोड स्थित प्लांट से सामान चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर मीटर, प्रिंटर और कैमरा समेत 6 लाख का सामान चुराकर ले गए थे। घटना 29 जुलाई 2025 की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। आरोपी शेख जाहिद खान (20) मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को कटनी के सिंगोड़ी गांव से पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
UIDAI implemented major changes in Aadhaar card from 15 August
गोंडपारा के पूर्व पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 28 और 29 जुलाई की रात को उनके छतौना रोड स्थित प्लांट से सामान चोरी हुआ था। चोरी हुए सामान में 4 सीबीसी वेट मीटर, 3 प्रिंटर और एक सेंसर रिवर्स कैमरा शामिल था। श्रीवास्तव ने अपने कर्मचारी शेख जाहिद खान पर चोरी का आरोप लगाया था। सीनियर SP रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू की टीम ने मामले की जांच की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
More Stories
बस्तर बाढ़ पर CM विष्णुदेव साय का सख्त संदेश, राहत कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं
NTPC में काम के दौरान श्रमिक की मौत, प्रबंधन की लापरवाही उजागर
पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल