Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

State Government Salary : डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम

State Government Salary , रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल में बड़ी सौगात दी है। वित्त विभाग और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच हुए समझौते के तहत “State Government Salary Package (SGSP)” को 4 जनवरी 2026 से लागू कर दिया गया है। इस एमओयू के माध्यम से राज्य सरकार के नियमित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के करोड़ों रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

जगदलपुर के दरभा घाटी में ब्रेक फेल होने से हादसा ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 की मौत

वित्त विभाग ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर 2025 को SBI के साथ इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसे अब प्रभावी कर दिया गया है। इसके तहत कर्मचारियों को एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस ₹1.60 करोड़, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस ₹1 करोड़ और ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस ₹10 लाख की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। खास बात यह है कि इन सभी बीमा लाभों के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा।

इसके अलावा रुपे कार्ड के माध्यम से अतिरिक्त बीमा लाभ भी निःशुल्क मिलेगा, वहीं हेल्थ इंश्योरेंस में टॉप-अप सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी। राज्य के सभी SBI वेतन खाताधारक कर्मचारियों का विवरण पहले ही बैंक को उपलब्ध करा दिया गया है। विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस योजना की जानकारी दें और यह सुनिश्चित कराएं कि उनका वेतन खाता SGSP खाते में परिवर्तित हो गया है।

यह समझौता तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और इसकी वार्षिक समीक्षा SBI द्वारा की जाएगी। वित्त विभाग ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने खातों की श्रेणी की जांच कर लें, ताकि उन्हें सभी लाभ समय पर मिल सकें।

About The Author