साल 2007 की हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का एलान होते ही दर्शकों में जोश भर गया। फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, और अब वह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म के पोस्टर के साथ आधिकारिक रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जिसमें आमिर खान का लुक ‘तारे ज़मीन पर’ की याद दिला रहा है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो दर्शाते हैं कि एक नई, ताजगी से भरपूर और दिल छूने वाली कहानी तैयार है। फिल्म के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।
इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्म का हिस्सा रहे हैं। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म एक सोचने पर मजबूर करने वाली, दिल को छू जाने वाली कहानी पेश करेगी।



More Stories
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
Prabhas Flop Movie : हॉरर-कॉमेडी में प्रभास का एक्सपेरिमेंट क्यों बन गया बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका
Anupam Kher : फिटनेस के मामले में 56 साल के रवि किशन को भी दी कड़ी टक्कर