Sri Lankan team tour of Pakistan 2025 : नई दिल्ली, 14 नवंबर 2025: हाल ही में इस्लामाबाद में हुए आतंकवादी धमाके (Terrorist Attack) ने पाकिस्तान में चल रही क्रिकेट सीरीज पर गंभीर सुरक्षा संकट खड़ा कर दिया था। रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले मैच के दिन ही राजधानी इस्लामाबाद में एक कोर्ट के बाहर हुए कार धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने सीरीज बीच में ही छोड़कर अपने देश लौटने का मन बना लिया था।
Chhattisgarh chakka jam : अकलतरा में ट्रक की चपेट में युवक की मौत, परिजनों का सड़क पर प्रदर्शन जारी
धमाका और सुरक्षा चिंता
इस्लामाबाद में एक न्यायालय परिसर के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों की मौत और करीब 25 से अधिक घायल हुए। ऐसा समय था जब श्रीलंकाई टीम की श्रृंखला बने रहने को लेकर तेज फैसले लेने की स्थिति में थी।
भारत मापदंड की सुरक्षा, राष्ट्रपति-स्तरीय गार्ड
पाकिस्तान ने अपने आंतरिक मंत्री और Mohsin Naqvi के नेतृत्व में सेना, रेंजर और पुलिस को तैनात किया। चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई ताकि श्रीलंकाई टीम को ‘राजकीय अतिथि’ की तरह सुरक्षित रखा जा सके। टीम को स्टेडियम से होटलक तक जाम-मुक्त मार्ग, बख्तरबंद वाहन और पिक्ष्टी नियंत्रण के साथ रवाना किया गया – यह हर कदम पर देखा गया कि उनका काफिला सुरक्षित हो।
बोर्ड का फैसला — दौरा जारी रहेगा
Sri Lanka Cricket Board ने खिलाड़ियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा स्तर मजबूत किए जा रहे हैं और श्रृंखला को जारी रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई खिलाड़ी बिना अनुमति वापस जाना चाहता है, तो उसे समीक्षा का सामना करना होगा
क्या अंततः श्रृंखला खतरे से बाहर है?
पाकिस्तान के लिए यह केवल श्रृंखला का बचाव नहीं है बल्कि अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा सुरक्षित मंच देना है। पिछली बार 2009 में Lahore में श्रीलंकाई टीम पर हमले ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लगभग दशक तक रोका था। अगर इस दौरे को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया जाता है, तो यह पाकिस्तान के लिए बड़े संकेत होंगे।



More Stories
IND vs SA : पहले टेस्ट से नीतीश रेड्डी बाहर, शतकवीर ध्रुव जुरेल की प्लेइंग-11 में एंट्री कंफर्म
Big Statement By Sourav Ganguly : मोहम्मद शमी की सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए
Ranji Trophy 2025 : रणजी ट्रॉफी में धमाका, मेघालय के आकाश कुमार ने एक ओवर में 6 छक्के और 11 गेंदों में फिफ्टी लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड