Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Sports: संजू सैमसन इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आइडल, धोनी नहीं इस प्लेयर का लिया नाम

आईपीएल का अगला सीजन साल 2026 में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले अभी से ही अगले सीजन की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। इसका सबसे बड़ा कारण संजू सैमसन हैं जो पिछले काफी सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। सैमसन को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें वह अगले सीजन में किसी और टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। वहीं संजू सैमसन हाल में ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ कुट्टी स्टोरीज विद ऐश में आए थे, जिसमें सैमसन ने कई सवालों के जवाब दिए और इसमें उन्होंने अपने ऑल टाइम क्रिकेटिंग आइडल के बारे में भी खुलासा किया।

CG Breaking News : तीन मंजिला दुकान के ऊपर माले में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, गैस लीक से हुआ हादसा

संजू सैमसन ने धोनी नहीं इस भारतीय खिलाड़ी का लिया नाम

एक विकेटकीपर होने के नाते सभी को उम्मीद थी कि संजू सैमसन के ऑल टाइम क्रिकेटिंग आइडल एमएस धोनी होंगे लेकिन उन्होंने जब जवाब दिया तो सभी हैरान भी रह गए। संजू सैमसन से जब अश्विन ने अपने शो में उनके क्रिकेटिंग आइडल के बारे में पूछा तो सैमसन ने जवाब में कहा कि यह काफी बड़ा सवाल है, मेरे आइडल रोहित शर्मा हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद संजू सैमसन को ओपनिंग में लगातार उसके बाद से खेलने का मौका मिला है और उन्होंने खुद को उस पोजीशन पर अब तक साबित भी किया है।

Bollywood: प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म के लिए वर्कशॉप करते हुए हालत हो गई थी खराब, डायरेक्टर को दी थीं गालियां

इस खिलाड़ी को खेलते हुए देखकर उत्साहित होते हैं सैमसन

अश्विन के साथ कुट्टी स्टोरीज विद ऐश में जब संजू सैमसन से पूछा गया कि वह मौजूदा समय में किसी एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताएं जिसे खेलते हुए देखकर वह काफी उत्साहित हो जाते हैं। संजू सैमसन ने इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले सिर्फ 14 साल के बाएं हाथ के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम लिया। बता दें कि वैभव ने जबसे आईपीएल के जरिए सभी को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया है उसके बाद से वह पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

About The Author