रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के लिए इस 18वें सीजन में उम्मीदें लेकर उतरी है। इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, जिसमें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई है। आरसीबी ने लीग स्टेज में अपने सभी सात आॅफ-फील्ड मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया। अब क्वालीफायर-1 में उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा, और इस मुकाबले में एक खास सांख्यिकीय संयोग भी आरसीबी के फाइनल तक पहुंचने के रास्ते को खोल सकता है।
2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही लीग स्टेज के टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जाते रहे हैं, लेकिन 2011 से प्लेऑफ सिस्टम लागू हुआ। इसमें टॉप-2 टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। पिछले 14 सीजन (2011-2024) में, लीग स्टेज में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ने हर बार फाइनल में जगह बनाई है। यदि यह ट्रेंड इस बार भी बना रहता है, तो आरसीबी के लिए फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा सकता है।
साल 2016 में आरसीबी ने आखिरी बार फाइनल खेला था, तब भी उन्होंने लीग स्टेज दूसरे नंबर पर खत्म किया था। 2011 से अब तक, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने आठ बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। इसके मुकाबले, पहले स्थान पर रहने वाली टीम ने पांच बार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने एक बार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे आंकड़े आरसीबी के लिए इस सीजन के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और बढ़ा देते हैं।
More Stories
‘धोखा कभी नहीं दिया, खुदकुशी करने का मन करता था…’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी
ओलंपिक 2028 में पाकिस्तान को नहीं मिलेगी जगह, भारतीय टीम लेगी हिस्सा; रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
IND vs ENG: गौतम गंभीर हुए आगबबूला, ओवल मैदान पर मुख्य क्यूरेटर के साथ हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल