Smartphone Theft गरियाबंद, 14 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस प्रशासन और व्यापारियों को चौंका दिया है। शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में स्थित ‘ओम मोबाइल्स’ नामक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने करीब 70 महंगे स्मार्टफोन चोरी कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
Haryana IPS Y Puran Kumar commits suicide : पोस्टमॉर्टम तक जांच रुकी, सवालों का उठता सैलाब
घटना रविवार देर रात की है, जब बाजार पूरी तरह सुनसान था। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और बड़ी सफाई से कीमती मोबाइल फोन उठाकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात इतनी सुनियोजित थी कि चोर केवल नए और महंगे मॉडल ही लेकर गए, जबकि पुराने और सस्ते फोन वहीं छोड़ दिए।
सुबह जब दुकान संचालक राकेश अग्रवाल पहुंचे, तो उन्होंने शटर आधा खुला पाया और शक होने पर अंदर जाकर देखा तो पूरा स्टॉक गायब था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
CGPSC Recruitment: CGPSC अधीक्षक भर्ती 2025, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
पहले भी बन चुकी है चोरी का शिकार
राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान को निशाना बनाया गया है। करीब एक साल पहले भी उनकी दुकान से 3 से 4 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन चोरी हो चुके हैं, लेकिन तब भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश