गुजरात टाइटंस की टीम, जिसने आईपीएल के पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, ने इस बार 18वें सीजन में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में जोरदार वापसी की है। टीम ने लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने से पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तक खेले गए 12 मैचों में गुजरात ने 9 में जीत दर्ज की है और टीम की नजरें अब बाकी दोनों मुकाबले जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह सुरक्षित करने पर टिकी हैं।
गुजरात की इस सफलता का बड़ा श्रेय उनकी ओपनिंग जोड़ी को जाता है—कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पूरे सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दोनों ने मिलकर 12 पारियों में अब तक 839 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 76.27 रहा है। इस दौरान दोनों ने तीन शतकीय और चार अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं, जिनमें सबसे बड़ी साझेदारी 205 रनों की रही है।
अब यह जोड़ी आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनने से महज 101 रन दूर है। यह रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 2016 में 939 रन की साझेदारी की थी।
वहीं, साईं सुदर्शन इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 56.09 के औसत से 617 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं और 12 मैचों में 60.10 की औसत से 601 रन बना चुके हैं, जिनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला 22 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी।
More Stories
17 साल बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड फिर सुर्खियों में, ललित मोदी ने जारी किया वीडियो
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह
Commonwealth Games 2030 : कैबिनेट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी दी