प्रयागराज। प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और मेला प्रशासन के बीच पिछले 7 दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार रात उस समय और गहरा गया, जब एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शंकराचार्य के शिविर में घुसने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात कट्टर सनातनी सेना नाम के संगठन से जुड़े करीब 10 से 15 युवक भगवा झंडा लेकर शंकराचार्य के शिविर के पास पहुंचे। युवकों ने ‘सीएम योगी जिंदाबाद’ और ‘आई लव बुलडोजर’ जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए और शिविर के अंदर प्रवेश का प्रयास किया।
इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और युवकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। मौके पर मौजूद शिष्यों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। संगठन का नेतृत्व सचिन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा किए जाने की बात सामने आई है।
घटना के बाद शंकराचार्य के शिष्यों ने शिविर को चारों ओर से घेर लिया और अंदर जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया, ताकि किसी भी तरह की दोबारा घुसपैठ न हो सके।
इसी बीच, सुरक्षा और हालात को देखते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रविवार को प्रस्तावित ‘गो-प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा’ को रद्द करने का निर्णय लिया। इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में मायूसी देखी गई, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
फिलहाल, पूरे मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद