मरवाही। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकठी में एक सरकारी कर्मचारी की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसने न केवल विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि ग्रामीणों के बीच आक्रोश भी पैदा कर दिया है।
दरअसल, टिकठी पंचायत में कृषि विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पंचायत सचिव रमेश पुरी शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सचिव ने आते ही जनप्रतिनिधियों से बहस शुरू कर दी और बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गाली-गलौज तक कर डाली।
शिविर में मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सचिव की इस अशोभनीय हरकत का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीणों ने तुरंत मरवाही पुलिस और विभागीय अधिकारियों को सूचित किया।
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी