Categories

November 23, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

शाहरुख खान और सलमान खान का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल, दिल्ली की प्राइवेट वेडिंग में दिखी सुपरस्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री

बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान जब भी एक साथ नज़र आते हैं, फैंस को स्पेशल ट्रीट मिलती है। किंग खान और दबंग खान का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों दिल्ली में हुए एक प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में स्टेज पर जमकर थिरकते दिखाई दिए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

शाहरुख ने ‘बादशाह ओ बादशाह’ गाने पर की ग्रैंड एंट्री

वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बादशाह’ के गाने ‘बादशाह ओ बादशाह’ पर स्टेज पर एंट्री लेते दिखते हैं। दर्शक और मेहमान उन्हें देखकर रोमांचित हो उठते हैं, वहीं शाहरुख अपने किलर स्वैग से माहौल और भी शानदार बना देते हैं।

Bastar Naxal Operation : बस्तर में सुरक्षा बलों की बड़ी जीत, हिडमा ढेर, देवजी के 9 गार्ड सहित 31 माओवादी पकड़े गए

सलमान के साथ ‘ओ ओ जाने जाना’ पर हुक स्टेप मैच करते दिखे SRK

एक दूसरे वीडियो में दोनों खान साथ दिखाई देते हैं। सलमान खान के आइकॉनिक गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ (फिल्म: प्यार किया तो डरना क्या, 1998) पर शाहरुख और सलमान एक साथ हुक स्टेप मैच करते हुए नजर आते हैं। दोनों की एनर्जी और केमिस्ट्री देखकर स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन सहित सभी मेहमान खुशी से झूम उठते हैं।

वीडियो में दोनों स्टार्स के साथ बैकग्राउंड डांसर्स भी परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्टेज का माहौल और भी ग्रैंड और एंटरटेनिंग बन जाता है।

फैंस बोले— “दोनों खान एक साथ हों तो मज़ा दोगुना!”

सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही फैंस बेहद उत्साहित हैं। कमेंट सेक्शन में लोग दोनों खान की दोस्ती और शानदार बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि शाहरुख और सलमान की जोड़ी जब भी स्टेज शेयर करती है, धमाल ही होता है।

About The Author