कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दहीकोगा और पानपदरडेग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4 बजे कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रही सीजी 08 एएक्स 16411 नंबर की एक भारी भरकम ट्रक ने सामने से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 19 बीपी 5640 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए निकल गया और बाइक ट्रक के नीचे फंस गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।



More Stories
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी