Categories

September 4, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

आग

आग

टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लपटों और धुएं से दहशत, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

 फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के उरमुरा किरार गांव स्थित पुराने टायर से तेल निकालने वाली एसएमवीडी फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे भीषण आग लग गई।

अचानक लगी आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। टायरों की कतरन धू-धू कर जल उठी, जिससे उठी ऊंची लपटें और काला धुआं करीब दो किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगा।

आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। श्रमिक अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर भाग खड़े हुए। मौके पर चीख-पुकार के बीच लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

भारत 2038 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, EY की रिपोर्ट में दी गई भविष्यवाणी

सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां लगातार कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। यह फैक्ट्री वासु मित्तल और नवीन अग्रवाल निवासी वृंदावन की बताई गई है।

हालांकि, फैक्ट्री मालिक अभी भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। आग इतनी भीषण है कि आसपास के क्षेत्रों में भी धुएं का असर साफ दिखाई दे रहा है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या गर्मी के चलते टायरों की कतरन में चिंगारी से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है।

About The Author