बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक आश्रम की 12 साल की नाबालिग के साथ पांच महीने पहले हुए यौन शोषण का मामला उजागर हुआ है. यह जघन्य अपराध एक वायरल वीडियो के बाद सामने आया. आश्रम के एक शिष्य पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है. इसके अतिरिक्त, कथित बाबा पर मामले को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने एक सह आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, इलेक्शन कमीशन जल्द करेगा तारीख का ऐलान
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 20 में पाररास रोशन नगर में स्थित दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम के शिष्य पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है. लगभग पांच माह पुराने मामले से जुड़े कुछ वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. इसमें कथित बाबा और एक युवक नजर आ रहा है. आरोपी शिष्य शादी शुदा है. दोनों के बीच आश्रम की शिष्य के साथ अनाचार मामले को लेकर बातचीत होती है, इसी दौरान आरोपी शिष्य अपराध करना कबूलता है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता के परिजनों ने मामले के संबंध में बालोद थाने शिकायत की थी, जिसके आधार पर पॉक्सो और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ जारी
बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि उक्त मामले में पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर शंभू, राजबीर और दीनदयाल जेठुमल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मुख्य आरोपी बिहार का रहने वाला है. पुलिस एक सह- आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
More Stories
ACB-EOW Appointment : रायपुर में भ्रष्टाचार निवारण शाखा को मिली नई टीम
Naxalite surrender: नक्सल क्षेत्र में उम्मीद की किरण, विकास और विश्वास की ओर बढ़ते कदम
Employee Violence: जंगल सफारी कर्मचारी की थाने में पिटाई से हड़कंप, कर्मचारी संघ ने किया विरोध