Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Kishtwar Encounter

Kishtwar Encounter

Kishtwar Encounter: इलाके में सुरक्षा बलों ने किया सर्च ऑपरेशन तेज

किश्तवाड़। जम्मू संभाग के केशवान इलाके में रविवार दोपहर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

तलाशी अभियान और सुरक्षा प्रबंध
गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़स्थल पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं और ड्रोन का इस्तेमाल कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

JCB Accident : नहर में समाई जेसीबी: चालक और साथी की तलाश में घंटों से चल रहा रेस्क्यू

ऊधमपुर में भी जारी है तलाशी अभियान
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि ऊधमपुर के सियोजधार जंगल में भी तलाशी अभियान जारी है। शनिवार को इसी इलाके में मुठभेड़ के दौरान सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में पैनी निगरानी और सघन अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों की चेतावनी
सुरक्षा अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं और सुरक्षा बलों को अभियान में सहयोग करें। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की सावधानी नहीं छोड़ी जाएगी।

About The Author