बकावंड विकासखंड के बनियागांव के पास भास्कली नदी में अवैध रेत खनन का मामला सामने आने के बाद रेत माफियाओं ने खनन और परिवहन की रफ्तार और तेज कर दी है। प्रशासन द्वारा संभावित कार्रवाई की आशंका के चलते वे कम समय में अधिकतम रेत निकालकर उसका भंडारण कर रहे हैं। खनन कार्य के लिए जेसीबी मशीनें और रेत ढोने के लिए डंपर, ट्रक व ट्रैक्टरों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। इसका असर भास्कली नदी पर सीधा दिखाई देने लगा है – नदी सूखने लगी है, जलधारा की दिशा बदल रही है और किसानों की जमीन कटकर बह रही है। कई किसानों की जमीन आधे से भी कम बची है। सिंचाई बाधित हो रही है, जिससे धान, मक्का और उड़द जैसी फसलों को नुकसान हो रहा है। भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे हैंडपंप और ट्यूबवेल बंद हो गए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार सहित कुछ अधिकारी रेत माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। उनकी शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। खबर प्रकाशित होने के बाद माफियाओं ने गतिविधियां और तेज कर दी हैं।
सड़कों का बुरा हाल, अधिकारी खाली हाथ लौटे
भारी वाहनों के कारण बनियागांव सहित दर्जनों गांवों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। गड्ढों और धूल से ग्रामीणों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि, जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को मौके पर कोई वाहन या खनन मशीन नहीं मिली। SDM ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि भास्कली नदी ओडिशा और बस्तर की सीमा पर बहती है, जिससे सीमांकन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जांच जारी है, अवैधता की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
हाईसिक्यूरिटी वाहन पंजीयन नम्बर प्लेट सम्बन्धी जानकारी
HSRP NUMBER PLATE INFORMATION
संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
👇👇
🔗 HSRP दस्तावेज़ की जानकारी के लिए
🔗 आपके निवास के निकटतम Fitment Center की जानकारी के लिए
🔗 ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें यह जानने के लिए
🔗 आपके अन्य दस्तावेज की DUPLICATE COPY प्राप्त करने के लिए



More Stories
Financial Planning : 10 साल में एक करोड़ का जादुई आंकड़ा और उसकी हकीकत
Tulsi Pujan Diwas 2025 : भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें पूजा की सही विधि और विशेष मंत्र
RBI Bank Holiday List 2026 : जनवरी 2026 में बैंक अवकाश, आरबीआई (RBI) की हॉलिडे लिस्ट और महत्वपूर्ण जानकारी