Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Saraapha vyaapaari chori : बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग गायब, कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी

Saraapha vyaapaari chori :  बिलासपुर। दिवाली और धनतेरस के मौके पर रायपुर के सराफा व्यापारी किशोर रावल के साथ बड़ी चोरी की घटना हुई है। अंबिकापुर से रायपुर लौटते समय बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा उनका बैग अचानक गायब हो गया।

सूत्रों के अनुसार, किशोर रावल सोने-चांदी का व्यापार करने अंबिकापुर गए थे। वापसी में बस में झपकी लगते ही अज्ञात आरोपियों ने उनके सिरहाने रखे बैग को चुरा लिया। व्यापारी जब नींद से जागे, तो उन्हें बैग गायब मिला।

Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश

व्यापारी ने बस चालक और परिचालक को सूचना दी, साथ ही अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चला। बैग में करीब 90 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रखे थे।

रतनपुर थाना पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस के ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ की, साथ ही रास्ते में लगे CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस का मानना है कि यह चोरी किसी गिरोह द्वारा पूर्व योजना बनाकर की गई है, जो बस में यात्रा करने वाले सराफा कारोबारियों को निशाना बना रहा है। जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

About The Author