बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनका एक video सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे Arjun Bajwa’s के साथ हिमाचल प्रदेश की वादियों में नजर आ रही हैं।
वेकेशन के दौरान कैमरे में कैद हुईं Sara Ali Khan , बौखलाईं एक्शन पर
video में Sara Ali Khan and Arjun Bajwa’s लाहौल-स्पीति की जहालमत पाटन वैली में चाय का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। Sara Ali आरामदायक ब्लैक जैकेट और ब्राउन लोअर में, जबकि Arjun Bajwa’s ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैं। तभी एक शख्स वीडियो बनाने लगता है, जिस पर सारा नाराज हो जाती हैं और वीडियो वहीं कट जाता है।
पहले भी साथ दिखे Arjun and Sara Ali
यह पहली बार नहीं है जब Sara Ali Khan and Arjun Bajwa’s एक साथ देखे गए हों। दोनों पहले भी केदारनाथ धाम यात्रा और गोवा वेकेशन पर साथ नजर आ चुके हैं। रेस्टोरेंट में दोनों की तस्वीरों ने पहले भी डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी।
View this post on Instagram
कौन हैं Arjun Bajwa’s?
Arjun Bajwa’s एक सुपर मॉडल, एक्टर और MMA फाइटर हैं। वे पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं। अर्जुन ने ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है और प्रभु देवा को असिस्ट कर चुके हैं। उन्होंने गिरीश मलिक की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजा’ में भी अभिनय किया।
View this post on Instagram
मॉडलिंग, एक्टिंग और राजनीति में सक्रिय हैं Arjun Bajwa’s
Arjun Bajwa’s ने रोहित बल और वरुण बल जैसे नामी डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है। वे कुशल जिमनास्ट और MMA फाइटर भी हैं। राजनीति में भी उन्होंने हाथ आजमाया है और 2019 में पंजाब जिला परिषद के सबसे युवा सदस्य चुने गए थे।
More Stories
रैपर वेदान पर लगा बलात्कार का आरोप, यौन शोषण मामले में शिकायत दर्ज
कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे
अनुपमा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में कही दिल की बात