Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर हमला, धमकी-तोड़फोड़ और लूट की घटना से हड़कंप

Sapna Chaudhary कोरबा, 13 अक्टूबर 2025 – मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पहली कोरबा यात्रा उनके लिए डरावना अनुभव बन गई। स्थानीय जश्न रिसोर्ट में ठहरी सपना चौधरी को रात में जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़, और लूटपाट का सामना करना पड़ा। मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।

Birthday Celebration On The Road: एक बर्थडे पार्टी और पूरे शहर की परेशानी – भरतपुर में मचा बवाल

 सपना का आरोप: दरवाजा तोड़ने की कोशिश, गोली मारने की धमकी

सपना चौधरी ने कोरबा एसपी को सौंपे गए पत्र में बताया कि कार्यक्रम के बाद वह अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच, चार लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। सपना ने यह भी बताया कि उनकी टीम के साथ मारपीट की गई और भीड़ को उकसाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

ममता बोलीं- मेरे बयान को गलत पेश किया गया:मैंने सिर्फ सवाल का जवाब दिया

 रिसोर्ट मालिक ने दर्ज कराई FIR, आयोजकों पर गंभीर आरोप

रिसोर्ट संचालक करणदीप ने आयोजक अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आयोजकों ने सपना की टीम से ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट, सीसीटीवी का DVR तोड़ना, ₹10,000 नकद लूटना, और रिसोर्ट में करीब ₹7 लाख का नुकसान पहुंचाया। रिसोर्ट स्टाफ और करणदीप के भाई से भी मारपीट की गई।

About The Author