रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सलीम अंसारी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर से पूरे कला और सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सलीम अंसारी ने अपने लंबे करियर में सैकड़ों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम किया और अपनी अभिनय कला से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा का चमकता सितारा हुआ ओझल
फिल्म डायरेक्टर सतीश जैन ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि “सलीम अंसारी जैसे कलाकार का जाना छत्तीसगढ़ सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से स्थानीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई।
सलीम अंसारी अपने स्वाभाविक अभिनय और भावनात्मक अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते थे। उन्होंने न केवल पर्दे पर बल्कि नाट्य मंचों पर भी अपनी गहरी छाप छोड़ी थी।
सैकड़ों फिल्मों में किया अभिनय, हर किरदार में डाला जान
अपने करियर के दौरान सलीम अंसारी ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्वर्ण युग में अहम योगदान दिया। चाहे वह हास्य भूमिका हो या गंभीर किरदार — उन्होंने हर रोल को जीवंत बनाया। उनके संवाद और चेहरे के भाव दर्शकों को हमेशा याद रहेंगे।
कला जगत में शोक की लहर, कलाकारों ने जताया दुःख
उनके निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला शुरू हो गया। कई वरिष्ठ कलाकारों और फिल्म निर्माताओं ने सलीम अंसारी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आने वाली पीढ़ी को अभिनय की सच्ची परिभाषा सिखाई।
फिल्म निर्माता और अभिनेता मनोज वर्मा ने कहा, “सलीम भाई जैसे कलाकार विरले ही होते हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक पहचान दी।”
🌹 सलीम अंसारी की विरासत हमेशा रहेगी ज़िंदा
सलीम अंसारी भले ही इस दुनिया से चले गए हों, लेकिन उनका योगदान आने वाले कलाकारों के लिए प्रेरणा बना रहेगा। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परिवेश और सामाजिक कहानियों को उन्होंने अपने अभिनय से जीवंत किया था।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई